बिलासपुर: प्रदीप चंदेल
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में जहां पर शारदिय नवरात्रों 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए।वहीं पर श्रद्धालुओं ने दिल खोल कर दान भी दिया
शारदिय नवरात्रों में श्रद्धालुओं ने माता जी के मंदिर में चढ़ने के रूप में एक करोड़ से ज्यादा नगदी इसके अलावा 300 ग्राम सोना और लगभग 15 किलो चांदी माता जी के चरणों में अर्पित किया।
यह जानकारी मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने पत्रकारों को दी
इस बार मंदिर की भव्य सजावट हरियाणा करनाल के श्रद्धालुओं के करनाल के श्रद्धालुओं के द्वारा की गई ।जबकि माता जी के सदाबत लंगर में भी भंडारे का आयोजन भी करनाल के श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया।
अधिकारी विपिन ठाकुर के मुताबिक माता जी के नवरात्र मेला सुख शांति के साथ संपन्न हो गया।