संवाददाता/अंशुमन मल्होत्रा
विकास खंड धनोटू की पंचायत अणु के अनुसूचित जाति की बस्ती खोहर के बशिंदे चार महीने से सड़क से महरूम है,लेकिन अभी तक इस सड़क को दरूस्त करने की न प्रशासन ने जहमत उठाई और न ही पंचायत हिम्मत कर पाई है। जिससे स्थानिय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। बता दे की पंचायत अणु के कार्यलय के साथ ही लगती अनुसूचित जाति की बस्ती है। इस बस्ती में शत प्रतिशत अनुसूचित जाति परिवार के लोग रहते है। बरसात के कारण अगस्त माह में आई आपदा में इस गांव की सड़क को भी भारी नुक्सान हुआ है। जहाँ से यह सड़क टूटी हुई है वह पंचायत कार्यलय के 20 मीटर की दूरी पर है। शर्मनाक बात यह है कि इस सड़क को टूटे हुए चार महीने हो गए मगर प्रशासन व पंचायत इस सड़क को ठीक करने में कोई भी ठोस कदम नही उठा पाए है और न ही इसके लिए राशि स्वीकृत हो पाई है।
जब पंचायत प्रधान या बार्ड मेंबर से बात की जाती थी उनका जबाब टाल मटोल करना ही रहा है। जब सड़क का मुरम्मत कार्य नही हुआ तो गांव वासियो ने एक पत्र लिखकर प्रधान व खंड विकास अधिकारी धनोटू को अवगत करवाया और टूटी हुई सडक को ठीक करने की मांग की है। बाबजुद इसके अभी तक इस सडक का मौका तक नही किया गया। इससे साफ जाहीर हो रहा है कि पंचायत जन प्रतिनिधी अपने अडियल रवैये के चलते इस सडक को दरूस्त नही करना चाहती है।
गांव वासी बुद्वि सिंह,पंकज भारद्वाज,बालक राम,दुमावती,सिधु राम भारद्वाज,घनश्याम,सतपाल वंदना देवी कमला देवी,योग राज,झाबरू राम, यादब कुमार,सुरेश कुमार दर्जनों लोगों ने स्थानिय पंचायत प्रधान व विकास अधिकारी धनोटू से आग्रह किया है कि खोहर गांव की सडक को जल्द बहाल किया जाए ताकि लोगों को आ रही समस्या से निजात मिल सके।