रोहित कौशल
सुंदरनगर, 25 नवंबर।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुन्दरनगर शिव सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विकास परियोजना सुन्दरनगर द्वारा शनिवार को राजकीय स्नातक महाविद्यालय निहरी में वो दिन योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय मासिक धर्म स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बद्रेल ने की। इस शिविर में डीएसपी सुंदरनगर भारत भुषण ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से आए डाॅ. ईशानी वर्मा ने मासिक धर्म से सम्बन्धित जानकारी महाविद्यालय की छात्राओं से सांझा की।

इसके अलावा छात्राओं से स्लोगन राईटिंग, पोस्टर प्रेजेन्टेशन एवं रोल प्ले इत्यादि विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई व उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। स्लोगन राईटिंग कम्पीटीशन में रितिका बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, विपाशा ठाकुर बी.ए. द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, निशा देवी बी.ए. द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रेजेन्टेशन में कविता बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, रक्षा देवी बी.ए. तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान व नेहा बी.ए. तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य शशि कुमार, पर्यवेक्षक वृत निहरी सरस्वती देवी, प्रधान ग्राम पंचायत निहरी हुक्मी देवी, जिला समन्वयक रजनीश शर्मा व राजकुमार भी उपस्थित रहे।

