बिलासपुर :प्रदीप चंदेल
आज यहाँ के राजकीय महाविद्यालय श्री नयना देवी जी में केंद्रीय छात्र महाविद्यालय संगठन 2023-2024 का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजनकालेज के प्रांगण में कार्यवाहक प्राचार्य श्याम लाल धीमान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ !
इस समारोह में अंजली कुमारी को प्रधान , हर्ष को उप प्रधान , काजल को सचिव व वंदना को सह सचिव के पद की शपथ दिलाई गई । केंद्रीय छात्र महाविद्यालय संगठन के सभी सदस्यों को उनके पद अनुसार प्रो. पंकज, प्रो. अजय व प्रो. वैभव द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात नवगठित केंद्रीय छात्र महाविद्यालय संगठन कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया ।
चयनित सदस्यों ने महाविद्यालय की समस्याओं पर चर्चा की तथा समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव दिए।