बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहने पर मिले टेबलेट
स्कूल प्रबंधन ने सम्मान समारोह आयोजित कर किए सम्मानित
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
शिक्षा के क्षेत्र में अपने हुनर के दम पर दसवीं कक्षा में मैरिट में आए हुए असेंट पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बृज मंडी के 11मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए। मैरिट हासिल करने वाले वासुश्रवा, प्रेरणा, कनिका, इशा, राधिका, आयुषी, कशिश, मनस्वी, रीनी, सूजल भारद्वाज सूजल ठाकुर को टैबलेट दे कर स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक लक्की ठाकुर ने बताया की स्कूल के विद्यार्थी हर वर्ष बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल रहते है ।इसके अतिरिक्त भी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में स्कूल के विद्यार्थियों ने उपमंडल का नाम रोशन किया है। निदेशक लक्की ठाकुर व अध्यापकवर्ग ने बच्चों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।