राजीव बहल ब्यूरो मंडी
शनिवार को को राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदरनगर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया । धार पाठशाला के अध्यापक यादवेन्द्र कुमार, अध्यापिका लता ठाकुर, कान्छी देवी और सर्पा देवी की अगुवाई में स्कूल के 45 विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहुंचे।
आईटीआई की प्रधानाचार्य ई० नवीन कुमारी, समूह अनुदेशक रमेश चन्द नेगी और अनुदेशक मूल राज की देख-रेख में बच्चों को विभिन्न कार्यशालाओं का भ्रमण करवाया व प्रत्येक कार्यशाला के काम की उपयोगिता के बारे में बताया। जिसमें छात्र व छात्राओं ने कोपा, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, सविंग-टेक्नोलॉजी, बेसिक कोस्मेटोलोजी, प्लम्बर, एस. ओ.टी., एम.एम.वी. की कार्यशालाओं का भ्रमण किया।
इस दौरान आईटीआई की प्रधानाचार्य ई नवीन कुमारी ने संस्थान के विभिन्न कोर्सों तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं बारे बच्चों को विस्तृत जानकारी दी।