राजीव बहल ब्यूरो मंडी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं खेलो भारत के माध्यम से एबीवीपी जोगिंदर नगर इकाई द्वारा आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आज जोगिंदर नगर में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सौरव जामवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अमन ठाकुर उपस्थित रहे। इकाई अध्यक्ष नमन ठाकुर ने स्वागत भाषण देते हुए मुख्य अतिथि एवं वशिष्ट अतिथि का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि सौरव जमवाल ने अपने भाषण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में अपने पुराने अनुभव को कार्यकर्ताओ से साझा किया। उन्होंने विद्यार्थी परिषद जोगिंदर नगर इकाई एवं खेलो भारत आयाम को कबड्डी प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन के लिए बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि अमन ठाकुर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष पर युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिता करवाए जाने पर प्रकाश डाला व युवाओं को खेलों के महत्व के बारे में बताया।
इकाई मंत्री आयुष ठाकुर ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि व खिलाड़ियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।