राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जुडो संघ जिला मंडी द्धारा बैेडमिंटन हाल स्पोटस कांप्लेक्स मंडी में आयोजित11वी जिला स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में जिला के भिन्न भिन्न जुडो क्लवों के लगभग 120 प्रतियोगियों ने भाग लिया। जुडो क्लव जोगिन्द्र नगर चौंतडा के सचिव व कोच राकेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जुडो क्लव जोगिन्द्र नगर व चौंतडा के खिलाडियों ने भी भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदक 2 रजत पदक व 1कांस्य पदक जीता। जुडो प्रतियोगिता में न्यू दिशा पब्लिक स्कूल के खिलाडीयों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 2 रजत,और 1 कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया।
10 से 12 वर्ष आयु भार वर्ग में आरूश ने स्वर्ण पदक, देवांसी ने रजत पदक व न्वया ने कांस्य पदक व 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग में आर्यन ठाकुर ने स्वर्ण,अखिलेष ने रजत पदक प्राप्त किया।
न्यू दिशा पब्लिक स्कूल के खिलाडीयों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्कूल के निदेशक पमल चोहान व प्रधानाचार्या शिवानी चोहान ने खिलाडियों को बधाई दी और आगे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोतसाहित किया।उन्होंने खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके पदक प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी।