प्रदेश कांग्रेस सचिव ने समारोह में नवाजे अव्वल रहे मेधावी विद्यार्थी
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुद्दर में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करें।उन्होंने कहा की लगन, दृढ़ संकल्प के साथ अगर लक्ष्य साधा जाए तो जीवन में सफलता निश्चित मिलेगी।
उन्होंने इस मौके पर विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने का भी आहवान किया। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही भारत देश का कल का भविष्य हैं। इस मौके पर पाठशाला की प्रधानाचार्य रेखा ठाकुर ने मुख्यातिथि को शाल टोपी और समृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह में मुख्यातिथि ने पाठशाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों अंजली, खुशबू, अनामिका, शिवानी, अनामिका, मुस्कान ठाकुर, कनिका देवी, तब्बू, तमन्ना कटोच, सारिका, आदित्या चौधरी, मिनाक्षी, ममता, रिया ठाकुर, आदित्या, सचिन, अकृषिता, अंकित ठाकुर, अंजली तामंग, पारूल, वंश ठाकुर, इतेश, सुनिधि चौधरी, कृतिका, विशाल सिंह, आरती, कविता, सूजल, रोहित, अंकित, पूनम, शिवाशनी, कृतिका, सिमरन, ऋधिमा, आरिषी, अंजली, खुशी, पारिक, वरूण, अंशुल, साक्षी, सनेहा,
सूजल, रितेष, कृतिका, वंशिका, कंचन, सनेहा, और मुस्कान सहित अन्य विद्यार्थियों पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।