प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
प्रोजेक्ट का कार्यालय जोगिंदर नगर में खोलने के होंगे प्रयास
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने 191 मेगावाट की ठाना प्लौन प्रोजेक्ट को पर्यावरण की सैद्धांतिक मंज़ूरी मिलने पर प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्ख़ू का आभार व्यक्त किया है। जीवन ठाकुर ने कहा कि बहुत हर्ष का विषय है की 191 मेगावाट की ठाना प्लौन प्रोजेक्ट को मिनिस्ट्री ऑफ़ इंवॉरमेंट से पर्यावरण की सैद्धांतिक मंज़ूरी मिल जाने से दशकों से लंबित इस परियोजना का का अब शुरू हो पाएगा। उन्होंने कहा की अब यह प्रोजेक्ट अवार्ड और एक्यूज़िशन स्टेज पर पहुँच चुका है। जिसका सारा श्रेय प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु को जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री हाइड्रो प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। जिसके चलते उन्होने इस हाइड्रो प्रोजेक्ट में विशेष रुचि ली जिसकी वजह से यह प्रोजेक्ट इस स्टेज तक पहुँच पाया है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से जोगिंदर नगर के सैंकड़ों बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार उपलब्ध होने का सुनहरा अवसर उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि तीन से चार महीने में यह प्रोजेक्ट शुरू होगा,जिसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का वह तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होनें कहा की इस प्रॉजेक्ट के कार्यालय को जोगिंदर नगर में ही स्थापित करने का भी उनके द्वारा पूर्ण रूप से प्रयास किया जाएगा।