विकास कार्यों के लिए टेंडर ना लगने पर वार्ड 4 के लोग हुए लामबंद
गांधी वाटिका का काम लटकाने का भी लगाया आरोप, गांव वासियों ने जन आंदोलन की दी चेतावनी
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
नगर परिषद जोगिंदर नगर में सभी वार्डों के लिए प्रस्तावित टेंडर प्रक्रिया में वार्ड नंबर 4 को छोड़कर अन्य सभी वार्डों के लिए प्रस्तावित टेंडर को लेकर वार्ड नंबर 4 की जनता में भारी आक्रोश है। जिसके चलते वार्ड नंबर 4 के अनेकों लोगों ने अपनी पार्षद शिखा के साथ मिलकर नगर परिषद जोगिंदर नगर के कार्यालय में नारेबाजी की। वार्ड नंबर 4 की की पार्षद शिखा ने आरोप लगाया कि नगर परिषद के सातों वार्ड के इलावा मनोनीत पार्षदों को भी पांच पांच लाख रुपए के टेंडर प्रस्तावित है ।ऐसे में अकेले वार्ड नंबर 4 को ₹500000 के टेंडर से क्यों वंचित किया गया? उन्होंने कहा कि राजनीतिक खींचातानी के चलते उनके वार्ड के साथ यह व्यवहार किया जा रहा है जो उन्हें व उनके वार्ड की जनता को मान्य नहीं है। शिखा ने कहा कि जब वह अपने वार्ड की जनता के साथ नगर परिषद अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति से मिली तो उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 4 को छोड़कर अन्य सब वार्डों के लिए पांच पांच लाख रुपए के टेंडर प्रस्तावित हैं मगर वह हैरान है कि वार्ड नंबर 4 के लिए कोई भी टेंडर प्रस्तावित नहीं है। प्रेरणा ज्योति ने कहा कि इस बात के विरोध स्वरूप उन्होंने किसी भी टेंडर को जारी करने से मना कर दिया है ,और जब तक वार्ड नंबर 4 के लिए कोई टेंडर प्रस्तावित नहीं होता वह अपनी सहमति नहीं देगी। पार्षद शिखा ने कहा कि जब उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से बात की तो वह यहां वहां की बातें करके अपना पाल झाड़ते हुए नजर आए। इस बाबत जब नगर परिषद अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनके लिए सभी वार्ड एक समान है और वह चाहती है कि सभी वार्डो का समान विकास हो।