प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने दो सड़कों की भूमि पूजा की
सड़क बनने से अब लोगों को 21 के बजाय मात्र 3किलोमीटर करना पड़ेगा सफर
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर द्वारा मंगलवार को उपमंडल के बाग पंचायत के लोगों को दो सड़कों का तोहफा दिया। उन्होंने चक्का से दबडैहल बाया आल पाबो एवम शानन मझोगला से आंबा रा गहरा रोड का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होनें कहा कि आज प्रदेश को ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो हर वर्ग के लोगों के दुख दर्द को समझता है। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू जैसा नेतृत्व प्रदेश को वर्षों बाद मिला है उनके नेतृत्व में आज प्रदेश में ऐसे कार्य हो रहे हैं जो आज तक संभव नहीं हो पाए थे।

उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया कि उन सभी के द्वारा उन्हें जिला परिषद चुनावो में अपना मत डालकर विजय बनाया गया जिसके परिणाम स्वरूप आज वे यहां की जनता को इन सड़कों की सौगात दे पाए हैं जिनका एफआरए क्लियर हो चुका है और अब जनता को जल्द ही यहां पर रोड की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक निर्धन परिवार से संबंध रखते हैं और आम जनता के दुख दर्द को समझते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में जोगिंदर नगर को विकास की दृष्टि से विकसित करने के लिए वह प्रयासरत हैं और रहेंगे क्योंकि जोगिंदर नगर में विकास की दृष्टि से अपार संभावनाएं हैं।

इस अवसर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग जे पी नायक ,अधिशाषी अभियंता जल शक्ति राकेश कुमार, अधिशाषी अभियंता पूर्ण चंद , बीडीओ चौंतडा सरवन कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरव ठाकुर , बीडीसी वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश , बीडीसी सदस्य जोगिंदर , प्रधान भडयाडा पंचायत ज्ञान चंद , इंद्र पाल , राजेश , राहुल , अभिषेक , अक्षय , लक्की, मदन , अश्वनी , राजेश चौहान , राजिंदर , दीपक , केहर , संजय आदि मौजूद रहे।

