Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

भोजपुर बाजार में वाहन चालक हुए बेलगाम,जहां मन करे गाड़ी खड़ी कर लगा देते हैं जाम

पवन देवगन ठाकुर (मुख्य सम्पादक)

सुन्दरनगर,5 फरवरी :भोजपुर बाजार में ट्रैफिक की व्यवस्था इतनी लचर हो गई है कि जिसका जहां मन करता है वहीं गाड़ी पार्क करके चले जाता है। वहीं बाज़ार में अधिकतर दुकानदार ऐसे भी हैं जिन्होंने खुद अपने दोपहिया वाहन अपनी दुकानों के सामने खड़े किए होते हैं। हालांकि भोजपुर बाजार में प्रशासन ने जाम की स्थिति से निजात दिलवाने हेतु वाहन चालकों के लिए वन-वे के निदेश जारी कर रखे हैं। मगर जानबूझ कर कुछ वाहन मालिक नीचे की तरफ से मनाही के बावजूद अपनी गाड़ियां ऊपर की तरफ लाते हैं जिससे जाम के साथ दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। जबकि कुछ तफरीबाज़ चालक अपनी झूठी शेखी दिखाने के लिए भोजपुर बाजार में जाम का कारण बनते हैं। इस समस्या को लेकर सयुंक्त व्यापार संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए। बाजार की निचे की तरफ से मनाही के बाबजूद ऊपर आने वाले वाहनों पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाकर उनके चालान किए जाएं। इसी को लेकर डीएसपी और एसडीएम सुंदरनगर को सयुंक्त व्यापार संगठन की तरफ से ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। संयुक्त व्यापार संगठन सुंदरनगर के संयोजक सुरेश कौशल ने बताया कि बाजार में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर जब तक पुलिस सख्ती नहीं करेगी तब तक यह समस्या हल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन के पदाधिकारी प्रशासन से इस मसले पर बैठक करेगें।

वहीं डीएसपी सुन्दरनगर भारत भूषण इस समय अस्वस्थ होने के कारण अवकाश पर हैं। इस समस्या को लेकर फोन पर हुई बातचीत के माध्यम से उन्होंने कहा है कि सभी वाहन चालकों से सुन्दरनगर पुलिस की अपील है कि ग्राहक एवं व्यापारी मिलकर बाजार में ट्रैफिक नियमों का पालन कर जागरूक एवं जिम्मेवार नागरिक होने का परिचय दें। अन्यथा मजबूरन पुलिस द्वारा नियमों की अवेहलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी व सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *