राजीव बहल, जोगिंदर नगर,06 फरवरी
न्यू क्रिसेंट स्कूल के 50 मेधावियों को मिले मेरिट सर्टिफिकेट
न्यू क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर स्थित गरोड़ू के दसवीं कक्षा के 50 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में शानदार तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शिक्षा बोर्ड की तरफ से मैरिट सर्टिफिकेट हासिल किए । मेरिट सर्टिफिकेट पाने वालों में क्रमशः अदिति ठाकुर, अंशिका ठाकुर, अनिल ठाकुर, दिशा, दिव्या, कशिश, कशिश, कशिश ठाकुर, काव्या गुप्ता, मालवी चौहान, नव्या, निधि, रितिका, रिया, रिया ठाकुर, सोनाली, स्वाति बरवाल, तान्या कुमारी, तनिष्का, वंशिका ठाकुर, विभा राज, अभिषेक ठाकुर, आदर्श कुमार, आदित्य, आदित्य, अक्षांश चौहान, अमित ठाकुर, अपूर्व, अर्नव, अर्शित नाग, आर्यन कटोच, आर्यन ठाकुर, आशीष, अथर्व शर्मा, आयुष भंगालियां, दीपेश्वर, गौरव ठाकुर, हर्षित, ईशांत, कृष ठाकुर, पीयूष ठाकुर, पुनीत ठाकुर, राजदीप, ऋजुल, सजल जम्वाल, शिवांश कटोच, सूजल चौहान, विपिन कुमार प्रमुख रूप से रहे । इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या ने कहा कि स्कूल की दसवीं कक्षा के 50 विद्यार्थियों को मैरिट प्रमाण पत्र मिलना बड़े हर्ष तथा गौरव की बात है । स्कूल के छात्र पढाई के साथ साथ स्कूल में आयोजित होने वाली गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की रूचि बढती है यही कारण है की स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में अग्रणी है स्कूल निदेशक श्री विजय शर्मा तथा प्रधानाचार्या श्रीमती शशि किरण ने मेरिट प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले सभी छात्रों तथा उनके माता पिता को, अध्यापकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं ।