राजीव बहल / ब्यूरो मंडी
भाजपा मंडल जोगिन्दर नगर द्वारा गाँव चलो अभियान कार्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अन्नपूर्णा आश्रम लदरूही में मण्डल अध्यक्ष अजय सकलानी की अध्यक्षता में विधायक प्रकाश राणा व किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री अखिलेश कपूर की विशेष उपस्थिति में संम्पन हुई । इस अभ्यास वर्ग में एक विशेष सत्र में किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री अखिलेश कपूर ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में इस कार्यक्रम का आरम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पालमपुर में किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नरेंद्र मोदी जी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाना है।
2024 में लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाना है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की घर घर जाकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता के मध्य रखें । प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार ने जय राम ठाकुर के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित किए। हिम केयर , सामाजिक पेंशन , सहारा योजना , गृहणी योजना जैसी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई थी जो जन हित मे सफल रही । इस मौके पर विधायक प्रकाश राणा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झूठी गारंटियों के सहारे सतासीन हुई काँग्रेस ने प्रदेश के हर वर्ग को ठगने का कार्य किया है ।
महिलाओं को 1500 रुपये देने का झूठा वादा किया , युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा , किसानो को दूध व गोबर खरीद के नाम पर ठगा। उन्होंने कहा की आने वाले लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता अपना हिसाब बराबर करेगी।इस अवसर पर जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष दलीप ठाकुर , मण्डल विस्तारक जय सिंह लगवाल , मण्डल महामंत्री शक्ति राणा , संजीव कुमार , मण्डल उपाध्यक्ष राजीव सूद , केहर सिंह , मण्डल सचिव शांति स्वरूप , सपना भाटिया , कमला देवी , सभी मोर्चो के अध्यक्ष महामंत्री बूथ अध्यक्ष व बूथ प्रवासी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।