बैजनाथ :- शुभम सूद (संवाददाता)
बैजनाथ-पठानकोट राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर टाशीजोंग जाने वाली सड़क पर 200 मीटर आगे एक कार खाई में लुढ़क गई, जिसमें 4 लोग सवार थे। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु बैजनाथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार गत रात्रि गाड़ी में सवार लोग झिकली भेठ गांव से एक शादी समारोह से अपने गांव जंडपुर लौट रहे थे तो टाशीजोंग के पास चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी खाई में लुढ़क गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को बैजनाथ अस्पताल लाई जहां डाॅक्टर ने गोरजा देवी (36) पत्नी बहादुर सिंह निवासी जंडपुर को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चंद ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है।