Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

चोबू में पुल तथा पपरोला में परशुराम भवन का किया शिलान्यास

मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि राज्य में उत्कृष्ट गुणवत्ता की सड़कें उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री सड़क रखरखाव योजना आरंभ की गई है इसके तहत चालू वित वर्ष में 200 करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे। मंगलवार को मुख्य संसदीय सचिव ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकासनगर चोबू में पुल तथा पपरोला में परशुराम सामुदायिक भवन के अतिरिक्त कार्य का शिलान्यास किया।

    सीपीएस ने कहा कि सड़कें तथा पुल जीवन की भाग्य रेखाएं कहलाती हैं इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य में पूरी गुणवत्ता रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है और समाज के हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाओं क्रियान्वयन किया जा रहा है।

     उन्होंने कहा कि जनमानस की समस्याओं का गंभीरता से हल करने तथा प्रदेश के नागरिको को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार सुशासन की सरकार है और लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए अनावश्यक परेशान नहीं हो इस के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र का समान विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी क्षेत्रों में एक समान विकास सुनिश्चित करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, एनएचएआई और परिवहन विभाग बेहतर आपसी समन्वय से कार्य करते हुए दुर्घटना संभावित प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करें, ऐसे स्थानों पर सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित साइनबोर्ड और होर्डिंग्स लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग बेहतर आपसी तालमेल से सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने की दिशा में योजना बनाएं और तदनुसार कार्य करें। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, प्रधान किरण कुमारी, उपप्रधान शशि राणा,बीडीओ राकेश पटियाल ,संसार राणा, जगरूप राणा बलवीर राणा ,मीनाक्षी देवी ,रजिंदर ठाकुर, रणजीत राणा ,कुलदीप राणा ,विकास राणा ,पृथि सिंह सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *