राजीव बहल(ब्यूरो मंडी)
जोगिंदर नगर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिहूं में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमेें प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। पाठशाला प्रधानाचार्य मनोज चौहान द्वारा मुख्य अतिथि को टोपी,शॉल व मोमेंटो भेंट कर उनका सम्मान किया गया। समारोह में उपस्थित जनसमुह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से भी प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि त्रासदी के दौरान जब बच्चे मुख्यमंत्री को अपने एकत्रित किए हुए गुल्लक के पैसे दे रहे थे तो मुख्यमंत्री ने 51 लाख की अपनी सारी कमाई बाढ़ पीड़ितों को मुख्यमंत्री रात कोष के माध्यम से प्रदान कर दी। साथ ही सुखाश्रय जैसा नेक काम उनके द्वारा किया गया।बच्चों की शिक्षा का स्तर बड़े उसके किए क्लस्टर विद्यालय खोले गए।
उन्होंने कहा कि आज हमारे यूवा बढ़ते हुए नशे की ओर अग्रसर हो रहे हैं जिससे जोगिंदर नगर भी अछूता नहीं है। आज जोगिंदर नगर के युवा भी चिट्टे के नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैं जो की बहुत गलत है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा की चिट्टे के सेवन से क्षेत्र में 11 युवा अभी तक अपनी जान गवा चुके हैं ऐसे में हम सभी को मिलकर इस नशे से अपनी युवा पीढ़ी को बचाना होगा।
उन्होंने कहा कि आज युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है ताकि उनके बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके। उन्होंने स्कूल के बच्चों द्वारा खेलों में प्राप्त की अनेकों उपलब्धियों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की।इससे पहले प्रधानाचार्य मनोज चौहान ने मुख्यातिथि का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया।मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर मनोज चौहान प्रधानाचार्य बिहूं, राकेश ठाकुर अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग, मदन सिंह प्रधान बिहूं, राज कुमार उप प्रधान बिहूं, चंद्रमणि एसएमसी प्रधान, अंजुला ठाकुर बीडीसी, इन्द्र सिंह प्रधान पीपली, इंद्र सिंह धरवाल प्रधान शीतला माता मंदिर कमेटी, ज्ञान चंद प्रधान भरयाडा, सरिता देवी वार्ड सदस्य, लाल सिंह वार्ड सदस्य, सुनीता देवी वार्ड सदस्य, पूर्ण चंद वार्ड सदस्य, कैप्टन चुन्नी लाल, हेम सिंह, पदम देव, सुदर्शन चौहान, टी एस ठाकुर, राम लाल, राकेश ठाकुर, राजेंद्र बिष्ट, श्याम सिंह, प्रताप धरवाल, पूर्णचंद, संतोष ठाकुर, प्रवीण धरवाल, सुमन लाल, गोपाल, नरेश ठाकुर, व समस्त महिला मंडल एवम् युवक मंडल आदि मौजूद रहे।