Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

शिवधाम का काम रुकवाकर कांग्रेस का मंडी विरोधी चेहरा आया सामने: पंकज जमवाल

राजीव बहल, जोगिंदर नगर,09 फरवरी

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता पंकज जमवाल ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश में विकास कार्यो में पूरी तरह विराम लग चुका है। व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर झूठे वायदे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार पर लोगों का भरोसा पूरी तरह से टूट चुका है। जमवाल ने यह बातें आज जोगिंदर नगर में जारी एक ब्यान में कही। उन्होनें कहा कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा मंडी में 9 हेक्टेयर भूमि में बनने वाले ड्रीम प्रोजेक्ट शिव धाम पर 150 करोड रू खर्च किया जाना था। जिस पर पहले चरण के लिये 40 करोड रू का बजट में प्रावधान जय राम सरकार द्वारा किया गया था। यहां पर 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित किये जाने थे। लेकिन वर्तमान सरकार ने इस प्रोजेक्ट को ठण्डे बस्ते में डाल दिया है। उन्होनें हैरानी जताई कि प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिवधाम को कंक्रीट का जाला कह चुके है। उन्होनेंं कहा कि कांग्रेस शुरू से ही मंडी विरोधी रही है। अगर कांग्रेस सरकार इस काम को रूकवाती नहीं तो शिवधाम उतर भारत का सबसे बडा पर्यटक स्थल बन कर उभरता तथा विश्व पटल पर मंडी की अलग पहचान होती।
जमवाल ने कहा कि कांग्रेस ने करोडों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक रहे राम मन्दिर की पूर्जा अर्चना के न्यौते पर भी राजनीति की। उन्होनें कहा कि विश्व हिन्दू परिषद के न्यौते को अस्विकार करके कांग्रेस ने सनातन विरोधी होने का परिचय दिया है। उन्होनें कहाकि आज कांग्रेस द्वारा प्रदेश के प्रसिद्ध मन्दिरों तक को भी नहीं बख्शा जा रहा है। माता चिन्तपूर्णी का मन्दिर इसकी जीती जागती मिसाल है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा यहां पर माता के दर्शनों के भी भक्तों से पैसे वसूले जा रहे है।
जमवाल ने कांग्रेस को अपने चुनावी वायदे याद दिलाते हुये कहा कि मुख्यमंत्री बतायें कि उनकी 10 गारंटीयों का क्या हुआ? कब महिलाओं के खाते में 1500 रू सरकार डाल रही है। आज हालात ऐसे हो गये है कि सरकार को लोगों के चिंता ही नही है। आज प्रदेश विजली बोर्ड के कर्मी वेतन व पेंशन के लिये सडकों पर है लेकिन सरकार अपने खर्चो पर कोई कटौती नही कर रही है। कहा कि लोक सभा चुनावों में कांग्रेस का सफाया निशिचत है।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *