Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

न्यू क्रिसेंट स्कूल के होनहारों ने अन्तर्राष्ट्रीय ओलिंपियाड में जीते 71 गोल्ड मेडल

राजीव बहल, जोगिंदर नगर,09 फरवरी

न्यू क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गरोडू जोगिंदर नगर के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने साइंस, इंग्लिश तथा सामान्य ज्ञान में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 71 गोल्ड मेडल हासिल किए । जिनमें 55 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस तथा 16 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल ऑफ़ डिस्टिंक्शन हासिल किए हैं। गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस हासिल करने वाले 55 विद्यार्थियों में श्रेयान सिंह, तोयेश शर्मा, राघव, शिवांगी ठाकुर, विवान ठाकुर, आरव चौधरी, शनाया, अरुणिमा, मुस्कान, अनमोल, दिव्यांशी, प्रियांजल शर्मा, चिरांश देवरथ, अश्विथ, शिवन्या ठाकुर, हर्शाली, सानिध्या पठानिया, शाश्वत शर्मा, हीरत बहल, आराध्या, अद्विक ठाकुर, रिद्रहम ठाकुर, आराध्या ठाकुर, अविका चौहान, अवनी ठाकुर, अन्वी, श्रुति, देवांश राणा, अभिनव शर्मा, रचित ठाकुर, अकशज ठाकुर, मानसी गोस्वामी, संचित कुमार, ओजस्वी ठाकुर, शिखा, श्रेयान सिंह, विवान ठाकुर, आरव, शनाया, मुस्कान ठाकुर, लाविषा गुप्ता, सुदक्ष, विपन, काजल, चिराग सोनी, निलेश, रायना ठाकुर, चाहत, प्रयांश, आरुष, नमन, गौरव सिंह, शान्वी, शुभम ठाकुर, अर्नव राणा शामिल है। गोल्ड मेडल इन डिस्टिंक्शन हासिल करने वाले 16 विद्यार्थियों में अविका चौहान, अवनी ठाकुर, रेयांश ठाकुर, अश्वित, शाश्वत शर्मा, आराध्या ठाकुर, अरिशा ठाकुर, शान्वी, श्रुति, प्रिंस, अकशज, क्रितेश, प्रतीक राणा, चाहत – गोस्वामी, शिखा, प्रियांश शामिल हैं।
स्कूल की प्रधानाचार्य शशि किरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की 24 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय ओलंपिक विज्ञान के दूसरें चरण के लिए हुआ है जिनमें सानिध्या,अविका चौहान, अवनी ठाकुर, श्रेयान सिंह, विवान ठाकुर, आरव चौधरी, शनाया, हर्शाली, श्रुति, संचित, पठानिया, शाश्वत शर्मा, चिरांश, देवरथ, अश्विथ, शिवन्या ठाकुर, हीरत बहल, आराध्या, अद्विक ठाकुर, रिहम ठाकुर, प्रियांजल ठाकुर, अन्वी, आराध्या शर्मा, आकृति शर्मा, अनमोल, आराध्या ठाकुर आदि विद्यार्थी शामिल हैं। चयनित छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए यह विशिष्ट स्थान हासिल किए है । इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या शशि किरण शर्मा ने कहा कि न्यू क्रिसेंट स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। स्कूल के निदेशक विजय शर्मा तथा प्रधानाचार्या शशि किरण शर्मा ने गोल्ड मेडल जीतने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *