सुंदरनगर : रोहित कौशल
इफको मंडी द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र स्थित सुंदरनगर में दो दिवसीय नैनो उर्वरकों पर आधारित ‘प्रशिक्षण एवं भ्रमण’ कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया है। इसमें प्रदेश के 5 जिलों मंडी,कुल्लू,सोलन,बिलासपुर और हमीरपुर से आए 30 प्रगतिशील किसान विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ पर बुधवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति (एपीएमसी) मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि उपनिदेशक डॉ. राजेश डोगरा ने की। कार्यक्रम के संजीव गुलेरिया ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय दोगनी करने के ऊपर विस्तार से जानकारी दी गई।
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में संजीव गुलेरिया ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल एक बहुत अच्छी पहल है और इसको लेकर खेतों में ड्रोन ले जाने के लिए किसानों को ई-व्हीकल भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से खेतों में स्प्रे कर किसानों को आने वाली लागत में कमी आने के साथ-साथ उत्पादों की गुणवत्ता भी बढ़ेंगे। इससे खेतों की मिट्टी को भी नुकसान नहीं होगा। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र मंडी के प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पंकज सूद,इफको मंडी के फील्ड ऑफिसर रोहित गलोटिया सहित कृषि वैज्ञानिकों की टीम मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान के प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पंकज सूद द्वारा खेती में ‘नैनो यूरिया के इस्तेमाल से पोषक उपयोग दक्षता में वृद्धि’ के महत्व पर किसानो को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। अपने संबोधन में उन्होंने पौधों में ज़रूरी पोषक तत्वों एवं उनके फसल के पैदावार के महत्व पर विस्तार से बताया गया। वहीं डॉ. राजेश डोगरा द्वारा भी कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत करवाया।