Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

नाराज़ चल रहे कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी से मिलने पहुंची सांसद प्रतिभा सिंह

शिमला जाकर मुख्यमंत्री सुक्खू को पूरी फीडबैक देकर करेगीं मामले पर चर्चा: प्रतिभा सिंह

पवन देवगन ठाकुर

नेरचौक, 20 फरवरी :
कांग्रेस पार्टी संगठन व सरकार से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी को मनाने उनके निवास स्थान पर मंगलवार देर शाम को सांसद एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह स्वयं पहुंची। उन्होंने करीब 1 घंटे तक प्रकाश चौधरी के साथ मंत्रणा की तथा उनके दर्द को साझा किया। मंत्रणा के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए प्रतिभा सिंह ने पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के साथ हुई मंत्रणा की जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी से त्यागपत्र दिया है, इसकी जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से मिली थी तथा इसलिए आज वह इनके साथ बातचीत करने के लिए यहां पहुंची है। उन्होंने बताया कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र में सरकार के स्तर पर बहुत सी ऐसी कमियां रही है जिससे पूर्व मंत्री आहत हुए हैं।

उन्होंने प्रकाश चौधरी की नाराजगी को जायज ठहराते हुए कहा कि प्रकाश चौधरी कांग्रेस के एक निष्ठावान व कर्मठ नेता है और पार्टी संगठन को मजबूत करने में इनका बहुत बड़ा रोल रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सर पर है ऐसे में नेता तो दूर किसी कार्यकर्ता का नाराज होना भी पार्टी के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रकाश चौधरी से बात करके पूरी फीडबैक उन्होंने ले ली है और अब शिमला में जाकर इस मामले को मुख्यमंत्री से बातचीत करके सुलझाने का पूरा प्रयास किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी कोई पुनरावृति ना हो जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचे और पार्टी के निस्ठावान नेता व कार्यकर्ता के मान सम्मान में कोई कमी रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *