“तीनों व्यक्ति थे पुलिस रडार पर,अब चढ़े हत्थे” बोले थाना प्रभारी बल्ह पुरुषोत्तम धीमान
पवन देवगन ठाकुर
नेरचौक 20 फरवरी :
बल्ह क्षेत्र में पुलिस द्वारा चिट्टा माफिया के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में ही पांच चिट्टे के मुख्य विक्रेताओं को पुलिस अपनी गिरफत में ले चुकी है। पुलिस लंबे समय से इन मुख्य आरोपियों की फिराक में थी। मंगलवार को बल्ह पुलिस ने (राक्कड़) स्याहोली में मुख्य आरक्षी रामचंद्र, मुख्य आरक्षी मनु राणा, आरक्षी वरुण गौतम व आरक्षी मित्र देव द्वारा नाका लगाया गया था। जिसमें पुलिस द्वारा सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा था। इस दौरान रत्ती की ओर से आ रही स्पार्क गाड़ी एच पी 31ए 7275 को पुलिस की टीम ने जब रोका तो उसके अंदर सवार तीन लोग पुलिस को देख कर घबरा गए। पुलिस के पूछताछ करने पर ये तीनों कुछ भी बताने में आनाकानी करने लगे और वहां से भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की और तलाशी ली तो उनके पास मौके पर से 12.10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
थाना प्रभारी बल्ह पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि यह तीनों व्यक्ति हमारे रडार पर बहुत पहले से ही थे और आज शिकंजे में चढ़े हैं। इनके नाम मोहम्मद जावेद अख्तर उर्फ गोल्डी पुत्र मोहम्मद अकरम गांव व डा. नेरचौक उम्र 30 वर्ष, दूसरा आरोपी किशोर कुमार उर्फ लोरी पुत्र प्रेम लाल निवासी गांव व डा. रत्ती उम्र 36 वर्ष तथा तीसरा अजय ससंपाल पुत्र इन्द्र सिंह निवासी गांव भरडवाण डा. कनैड उम्र 21 वर्ष है। इन तीनों को एनडीपीएस की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है। बाजार में इस चिट्टा की कीमत 2 लाख से अधिक की बताई जा रही है।
थाना प्रभारी बल्ह पुरुषोत्तम धीमान ने कहा कि ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा तथा नशों के सौदागरों पर निरंतर बल्ह पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी तथा उन्हें सलाखों के पीछे किया जाएगा।