रोहित कौशल।
सुन्दरनगर।
देश भर में मीडिया कर्मियों पर हो रहे जान लेवा हमलों और उन्हें प्रताडि़त करने की घटनाओं के विरोध में सुंदरनगर प्रेस क्लब ने एसडीएम गिरीश समरा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन लाल शर्मा के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में प्रेस क्लब ने राष्ट्रपति से मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिए अधिनियम-2017 को देश भर में लागू करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि गया कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। लेकिन देश की जनता के सामने सच प्रकाशित या प्रसारित करने पर उनके खिलाफ जानलेवा हमले किए जा रहे हैं।
पत्रकारों को मानसिक और शारीरिक रूप से भी प्रताडि़त किया जा रहा है। हमले के साजिशकर्ताओं द्वारा मीडिया का गला घोंटने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में इन हमलों और प्रताडऩा के आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। रोशन लाल शर्मा ने कहा कि सच्चाई को उजागर करने के लिए मीडिया ही एक माध्यम है। लेकिन ऐसे कृत्यों से मीडिया कर्मियों और उनके स्वजनों पर भी अब हमलों का खतरा पैदा हो रहा है।
उन्होंने राष्ट्रपति से महाराष्ट्र की तर्ज पर पत्रकार एवं पत्रकारिता संस्थान अधिनियम-2017 को पूरे देश में लागू करने और मीडिया कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। इस अवसर पर प्रेस क्लब के मुख्य सलाहकार अदीप सोनी, नितेश सैनी, उमेश भारद्वाज, सचिन शर्मा, रोहित कौशल, कुलभूषण भी मौजूद रहे।