Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

करसोग के सुरेश ओबरॉय को देवभूमि अचीवर अवार्ड से किया सम्मानित ।

शिमला, 26 फरवरी : रविवार को शिमला के कालीबाडी सभागार में आयोजित कार्यक्रम देवभूमि अचीवर अवार्ड शो विशाल इवेंट गुरू कम्पनी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बतौर शिमला सांसद सुरेश कश्यप व अन्य गणमान्य व्यक्तिय उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में पुरे प्रदेश के भिन्न भिन्न क्षेत्रों से जुडी लगभग एक सौ एक महान विभूतियों को सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि सांसद सुरेश कश्यप ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम को करने से समाज को एक नई दिशा व प्रेरणा तथा अपनी संस्कृति को संजोये रखने में सहायता मिलती है। इस कार्यक्रम में संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देवभूमि अचीवर अवार्ड विशाल इवेंट गुरू कम्पनी द्वारा संगीत गुरू सुरेश ओबरॉय को सिंगिंग ऐपरिसिऐशन अवार्ड से नवाजा गया ।

संगीत गुरू समाजसेवी व मोटिवेटर स्पीकर के नाम से मशहूर सुरेश ओबरॉय जो कि संगीत साधना संस्था करसोग के अध्यक्ष एवं संस्थापक है तथा हिमाचल एकता मंच के राष्ट्रीय महासचिव भी है । सुरेश ओबरॉय छोटे से गांव पाटी डाकघर काओ तहसील करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश भारत के स्थायी निवासी हैं। इन्होने अपने जीवन में निरन्तर कड़ी मेहनत से संगीत व योग कला द्वारा हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है । तथा सैकड़ों बच्चों को संगीत की शिक्षा निशुल्क दे रहे है जिससे समाज क्षेत्र व प्रदेश इनके छोटे छोटे कार्यों से बहुत प्रेरित है । इनके शागिर्द राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी संगीत कला का सराहनीय प्रदर्शन कर रहे है जिसमें इनकी मुख्य शागिर्द हरगुन है जो कि हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता तथा गत दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गायन में अपना परिचम भूटान में लहरायेगी। सुरेश ओबरॉय ने शिक्षा के क्षेत्र में कण्ठ संगीत में स्नातक, स्नातकोत्तर ,दर्शन निष्णात व बीएड हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से, संगीत प्रभाकर प्रयाग विश्वविद्यालय इलाहाबाद से किया है तथा इसके साथ साथ संगीत अध्यातम व विज्ञान विषय के संदर्भ में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र भी लिखें हैं।

सुरेश ओबरॉय द्वारा अनेक प्रकार के सामाजिक कार्यों जिसमें स्कूल व कालेजों में संगीत व योग की निशुल्क शिक्षा व अन्य शिक्षण संस्थानों में दे रहे हैं । अन्य कार्यों में लोक संस्कृति का संरक्षण एवं सम्वर्धन करना ,जल संरक्षण, स्वच्छता ,नशा मुक्ति ,पौधा रोपण, बेटी बचाओ बेटी बढाओ आदि अनेक सामाजिक कार्य लगभग अठारह बर्षों से निशुल्क व निरन्तर कर रहे हैं। कोरोना काल में संगीत के माध्यम से व अन्य प्रकार की सहायता से समाज में अहम भूमिका निभाई है। इनके कार्यों को देखते हुए आज तक कई सामाजिक संस्थाओं के द्वारा उन्हें जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के दर्जनों पुरस्कारों से नवाजा जा चुका हैं। जैसे शान ए हिमाचल भारत योग अवार्ड शान ए शिमला शान ए भारत बेटियां स्माईल अवार्ड शान ए करसोग हिम आंचल संस्कृति अवार्ड हिमाचलो री शान आदि अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। सुरेश ओबरॉय का लक्ष्य अपने पूरे जीवन काल में संगीत के माध्यम से वैज्ञानिक रूप से मानव शरीर का मानसिक व शारीरिक रोगों का ऊपचार करना तथा सामाजिक बुराईयों को मिटाना है जिसके लिए वे कार्यरत है इनका कहना है कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को करने की प्रेरणा इनके माता पिता गुरूजनों व बड़े भाई से मिली तथा उन सभी को ही उपलब्धियों का श्रेय भी दिया है। ओबरॉय ने अवार्ड को प्रदान करने के लिए इवेंट गुरू विशाल शर्मा का हृदय से आभार प्रकट भी किया है ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *