राजधानी शिमला के मॉलरोड पर रिपोर्टिंग रूम के सामने एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था ।पुलिस मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की मध्य रात्रि समय करीब 2:00 बजे रिपोर्टिंग रुम के एकदम सामने है मनीष पुत्र सोहन सिंह गांव कोठी डा०खा०मालत तह० कुपवी उम्र 21 साल जो रेस्टोरेंट में काम करता था । रेस्टोरेंट में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मनीष बुरी तरह से घायल हो गया जो अपनी जान बचाने के लिए दौड़े-दौड़े पुलिस सहायता कक्ष की तरफ आया तथा जिस गंडासे से उसके ऊपर प्रहार हुआ था उसको भी अपने हाथ में लाया। मनीष ने अपने हाथ में ले रखे गंड़ासे से पुलिस सहायता कक्ष के ऑफिसर रूम के दरवाजे का शीशा तोड़ा। पुलिस सहायता कक्ष के कर्मचारियों ने तुरंत बाहर निकाल कर देखा तो यह घायल व्यक्ति(मनीष) पुलिस सहायता कक्ष के सामने सड़क पर खड़ा था जो देखते ही देखते सड़क पर गिर पड़ा जिसको पुलिस ने तुरंत कंबल डालकर उठाया तथा पुलिस सहायता कक्ष की गाड़ी में बिठाकर इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया । आईजीएमसी में मनीष की मौत हो चुकी है।
शिमला मॉल रोड ह.त्या मामला: द मॉल बिजनेसमैन एसोसिएशन (MBA) शिमला के सदस्यों ने आज अपनी दुकानें दोपहर 12.30 बजे तक बंद रखने का लिया निर्णय