Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

प्रदेश सरकार ने पूरी की अपनी सबसे बड़ी गारंटी : सोहन लाल ठाकुर

पवन देवगन ठाकुर

सुंदरनगर,06 मार्च :

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर ने कहा है कि जब तक प्रदेश कांग्रेस सरकार ने अपनी गारंटियों को पूरा नहीं किया था तब तक भाजपा के नेताओं ने रोजाना बेतूकी बयानबाजी करते हुए कांग्रेस सरकार को झूठी गारंटियों से सत्ता हासिल करने का हो हल्ला मचाया हुआ था। लेकिन अब जब प्रदेश सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से इन गारंटियों को पूरा किया जा रहा है तो अब वे इसे बजट में प्रावधान न होने के साथ प्रदेश पर आर्थिक संकट जैसे बातें कर रहे हैं।भाजपा के नेता केवल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती है।

सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालते ही कर्मचारियों के हित में ओपीएस की गारंटी को पूरा किया, युवाओं के लिए 680 करोड़ की स्टार्टअप योजना की राशि स्वीकृत कर गारंटी पूरी की और अब चुनावी वादों में शामिल तीसरी बड़ी गारंटी महिलाओं के लिए प्रति माह 1500 रूपये की गारंटी को पूरा करके दिखाया है। लेकिन अब भाजपा नेताओं के बोलने के स्वर बदल चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश की सबसे बड़ी त्रासदी से उभर कर जनता के साथ किए हर वादे को पूरा किया है और अन्य वादों को भी जल्द पूरा किया जा रहा है। लेकिन पूर्व की जयराम सरकार ने प्रदेश को आर्थिक संकट में धकेलने का कार्य किया और उसके बाबजूद भी प्रदेश की सुक्खू सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता घटिया बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जो एक शर्मनाक बात है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *