पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर,06 मार्च :
भाजपा मुख्य प्रवक्ता व विधायक राकेश जमवाल ने सुन्दरनगर पार्टी कार्यालय में शक्ति वंदन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम पूरे देश भर के लगभग 19000 स्थान में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में देशभर की मातृशक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिम बंगाल से वर्चुअल माध्यम से सुना। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल के दौरान महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों ऐसे काम किए हैं जिसके कारण आज पूरे देश की मातृ शक्ति का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर है। उहोंने कहा कि प्रदेश के कोने कोने से आई सभी माताओं बहनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना और एक नई ऊर्जा के साथ महिला मोर्चा, मातृ शक्ति आज अपने अपने क्षेत्रों में निकल गई है। प्रधानमंत्री ने जो संदेश मातृ शक्ति को दिया है स्वभाविक तौर पर आज महिला उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी की केंद्र की सरकार और हिमाचल की भाजपा की जयराम ठाकुर की सरकार ने जो काम किए है वह आज भी प्रदेश के कोने कोने में हर माता बहनों के दिल में जज़्बा बनकर बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की उज्जवला योजना हो चाहे गृहिणी योजना हो ऐसी अनेकों योजनाएं नरेंद्र मोदी ने और भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के लिए शुरू की है।
उन्होंने सुंदरनगर महिला मोर्चा द्वारा आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की महिला मोर्चा की टीम को बधाई देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए महिला मोर्चा ने जिस प्रकार से संकल्प लिया है उससे साफ है कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड तोड़ मतों से आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को बढ़त दिलाएंगे ताकि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने और भारतीय जनता पार्टी का जो लक्ष्य है कि अब की बार 400 पार तो इस लक्ष्य को भारतीय जनता पार्टी जरूर हासिल करेगी।