प्रदेश की कमजोर कांग्रेस सरकार का असली चेहरा अब आ चुका है जनता के सामने
पवन देवगन ठाकुर
बल्ह विधानसभा के विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने फिर से कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेसियों ने पहले तो झूठी घोषणाओं के सहारे जनता को ठग कर सरकार बना ली थी। लेकिन जब यही घोषणायें मौजूदा सूक्खु सरकार के गले की फांस बनी तो लगभग डेढ़ साल से लगातार बजट का रोना रो रहे हैं। जबकि पिछले चौदह महीनों में चौदह हज़ार से ज्यादा का कर्ज लेकर रोते पीटते सरकार चला रहे हैं। इन्द्र सिंह गांधी ने कहा कि सरकार विकास कार्यों का ढोल तो खूब पिट रही है लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ है। अब जैसे ही लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं उन्हें देख सुखू सरकार ने घोषणाओं की झड़ी लगाना फिर से शुरू कर दिया है तभी तो उनके विधायक सुधीर शर्मा ने भी यहां तक कह दिया कि ” जब चद्दर लगी फटने तो खैरात लगी बंटने”। विधायक बल्ह ने कहा कि जिन महिलाओं को 1500 रुपये देने की गारंटी को कांग्रेसी पूरा करने का दावा कर रहे हैं वह ना तो बजट में हैं और ना ही उसके लिए बजट में कोई प्रावधान है। उन्होंने अपने परम्परागत रवैये को बरकरार रखते हुए जनता से छलावा किया है। उन्होंने कहा कि सूक्खु सरकार ने शुरू से ही सरकारी कर्मचारियों को भी ठगने का कार्य किया है। अभी दोबारा आनन फानन से निर्णय लेकर फजीहत भरी ऐरियर देने की घोषणा कर ठगने की कोशिश की और बाद में उसे वापिस ले लिया गया। इससे इनकी कर्मचारी विरोधी मंशा साफ नजर आती है। इन्द्र सिंह गांधी ने कहा कि इस सरकार में क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद व चाटुकारिता अत्यधिक हावी होने के कारण इनके अपने ही विधायकों ने इन से बगावत कर दी जिसका ठीकरा कांग्रेस सरकार भाजपा पर फोड़ रही है लेकिन जनता ने यह सब देख रही है और अच्छे से समझ भी रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बजट सत्र में जो लोकतंत्र की इस सरकार ने हत्या की है वह लोगों से छिपी नहीं है। जिस सरकार ने अंसवैधानिक तरीका अपनाकर भाजपा विधायकों को बांउसर बुलाकर उनके साथ धका मुक्की व अभद्र व्यवहार करके सदन के अंदर नहीं जाने दिया और झूठ के सहारे बजट पास कर दिया उसका जवाब कांग्रेसियों को जनता अभी लोकसभा के चुनाव में देने वाली है।