पवन देवगन ठाकुर (मुख्य सम्पादक)
सुंदरनगर,10 मार्च : सुन्दरनगर मंडल के त्रिदेव सम्मलेन का आयोजन रविवार को पाति कार्यालय सुन्दरनगर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, मीडिया सयोंजक व विधायक रणधीर शर्मा, सुन्दरनगर विधायक व मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक के उद्घाटन सत्र की शुरुवात जहां मीडिया सयोंजक रणधीर शर्मा के सम्बोधन से हुई, वहीं विधायक राकेश जमवाल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तर का कार्यकर्त्ता पार्टी की धुरी है व आगामी लोकसभा चुनावों में यह बात सिद्ध हो जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हर महीने लाखों करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है। 10 साल के कार्यकाल में कोई भी ऐसा दिन नहीं गया होगा जिस दिन देश में विकास से जुड़े किसी कार्यक्रम की आधारशिला या लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नहीं किया गया हो। उन्होंने कहा कि 10 साल के कार्यकाल में आप चाहें तो गूगल पर उद्घाटन और शिलान्यास की-वर्ड डाल कर देख लें तो हर दिन हज़ारों करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण की ख़बरें आपको नज़र आएंगी। उन्होंने कहा कि मात्र मार्च के महीने में ही नरेन्द्र मोदी ने लाखों करोड़ रुपए परियोजनाएं लोकार्पित की हैं। ऐसे एक कांग्रेस की यूपीए सरकार थी जिन के लाखों करोड़ों की घोटालों के कारनामे हर दिन अख़बारों में छपते थे। नेता प्रतिपक्ष मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित त्रिदेव एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन में बोल रहे थे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, सुशासन युक्त, पारदर्शी सरकार देना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है। जहाँ आम जनता के लिए सुविधाएँ हैं, सरकार की जवाबदेही है, जनहित की योजनाएं हैं और भ्रष्टाचारियों के लिए जेल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दस साल के कार्यकाल में जो काम हुए वह काम पिछले 70 सालों में भी नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में जी जान से जुट जाएँ। इस बार हर बूथ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को बढ़त दिलानी है। कार्यकर्ता जितनी मेहनत से जुटेंगे भारतीय जनता पार्टी की जीत उतनी बड़ी होगी। इस मौक़े पर प्रदेश मीडिया संयोजक रणधीर शर्मा, मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितिन कुमार, जिला अध्यक्ष हीरालाल, मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, जिला महामंत्री ओम प्रकाश और राजेन्द्रमण्डल महामंत्री जितेन्द्र और हेम प्रकाश, रोशन ठाकुर, हर्ष सूद, हरीश, राजकुमार, अमर सिंह, दीनानाथ, यशवंत वर्मा, चमन लाल, कल्पना, कमला, गौरव धिमान, बूथ अध्यक्ष, बूथ बीएलए, बूथ पालक, जिला परिषद सदस्य,बिडीसी सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य, पार्षद आदि उपस्थित रहे।