एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा करनाल में दिया गया सम्मान
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,12 मार्च :
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा हरियाणा के करनाल में अपना स्थापना दिवस प्रसिद्ध होटल “द रुतबा” में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें देश भर से फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं चुने हुए गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा उनके साथ प्रसिद्ध टीवी एवं फिल्म अभिनेत्री रश्मि देसाई भी बतौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। दोनों प्रसिद्ध हस्तियों ने एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ से देश भर से उनके बेहतरीन कार्यों के लिए चुने गए कुछ विशेष व्यक्तियों को सम्मानित किया जिसमें हिमाचल प्रदेश के इकलौते सुंदरनगर निवासी पत्रकार रोहित कौशल को नेशनल आईकॉन अवार्ड 2024 से नवाजा गया।
गौरतलब है कि रोहित कौशल हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़ वेब चैनल के लिए पत्रकारिता करते हैं तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार महासंघ के जिला मंडी के मुख्य प्रभारी भी हैं। रोहित कौशल वर्षों से कई समाज सेवी संस्थाओं से भी जुड़े हैं तथा समाज में अपना बेहतरीन योगदान देकर उम्दा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इन्हीं सभी कार्यों को देखते हुए वे नॉमिनेट हुए तथा उन्हें इस बड़े सम्मान से नवाजा गया।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा ने रोहित कौशल के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशंसा करते हुए इस अवार्ड के लिए उन्हें बधाई के साथ-साथ भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। वही रोहित कौशल ने इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा के साथ-साथ अपने माता-पिता, परिवार, वेब न्यूज़ चैनल व हिमाचल प्रदेश की अपनी पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह अवार्ड वे अपने हिमाचल की समस्त टीम को समर्पित करते हैं।