Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

लोकसभा चुनावी दौर में 15 महीने में पहली बार रामपुर आये सीएम, किये अधूरे कार्यों के उद्घाटन, पूर्व भाजपा नेता कौल सिंह ने उठाये सवाल

रामपुर बुशहर/संजय सिंह (ब्यूरो)

रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी ने शुक्रवार को मिडिया में बयान जारी करते हुए प्रदेश सरकार पर तंज कसते तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से जिन विकास कार्यों एवं योजनाओं के शिलान्यास किए गए है इनमें अधिकतर पूर्व जयराम सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं और विकासात्मक कार्य हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल में बजट मिला था और ये कार्य उनके समय में शुरू किये गए थे। पूर्व सरकार व केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन कर कांग्रेस नेता झूठी वाहवाही बटोरने में लग गए हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 15 महीनों में पहली बार रामपुर आये और अधूरे कार्यों के उद्घाटन कर वापिस चले गए।
उन्होंने आरोप लगाया है कि सुक्खु सरकार अपनी खिसकती सियासी जमीन को बचाने में लगी है। लोकसभा चुनाव सर पर देख जल्दबाजी में आधे अधूरे कार्यों का उद्घाटन कर जनता को गुमराह कर रहें है। उन्होंने कहा कि रामपुर के खनेरी में ट्रॉमा सेंटर जिसका अभी कार्य प्रगति पर है और वहाँ लिफ्ट लगनी बाकि है। जिस में ना बिजली पानी की व्यवस्था है। वहीं लिफ्ट मशीनरी पहुँचने में अभी कई दिन और लगेंगे,ना ही स्वास्थ्य संबंधी उपकरण लगाए गए है।समान बिखरा पड़ा हुआ है,जिसका लाभ जनता को अभी नहीं मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि दत्तनगर स्पोर्ट्स हॉस्टल का काम भी अभी पूरा नहीं हों पाया है, ऐसे में इन आधे अधूरे कार्यों का उद्घाटन करना बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा ये इस क्षेत्र की जनता के साथ कांग्रेस सरकार का भद्दा मजाक और अन्याय है।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सरकार बचाने के चक्कर में अब रेवड़ियों की तरह कैबिनेट रेंक बाँटे जा रहें है।कांग्रेस नेताओं की इस कारागुजारी से विकास कार्यों को पूरी तरह ग्रहण लगकर रह गया है।उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में भी गुणवत्ता पर भी कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ट्रामा सेंटर भवन के दीवारों में लगी टाइल भी गिर रहीं है, पानी की निकासी भी सही नहीं है।
उन्होंने कहा आज रामपुर में केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत कई पंचायतों में पेयजल किल्लत को दूर करने की योजना पर काम चल रहा है। इस पेयजल योजना से हर नल से जल के तहत घर- घर मोदी सरकार ने लोगों को पानी कनेक्शन देने का काम किया है जिसका लाभ आज आमजन्मानस को मिल रहा है।
उन्होंने कहा ये वही सरकार है जिन्होंने सता संभालते ही प्रदेश सहित रामपुर में भी लोग की मांग पर पूर्व जयराम सरकार द्वारा जनहित में खोले गए विभिन्न अहम कार्यालयों एवं संस्थानों को डीनोटीफाई किया था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज जो भी घोषणाएं की है वें सब मात्र चुनावी स्टंट है, क्योंकि मुख्यमंत्री स्वयं कई मंचों से कह चुके है कि सरकार आर्थिक बदहाली में है और सरकार के पास यहाँ तक़ कि कर्मचारियों एवं पेंशन धारको को देने के लिए भी पैसे नहीं है।विकास कार्य तो दूर की बात है।उन्होंने कहा सरकार सिर्फ जनता को ठगने और गुमराह करने का काम कर रहीं है।उन्होंने कहा कि गत वर्ष आपदा में भू-स्खलन से यहां के प्रभावित क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने राहत एवं मुआवजा राशि देने की घोषणा कर गए थे जोकि अभी तक़ आपदा प्रभावित परिवार को नहीं मिल पाई है। सरकार पहले कर्मचारियों के साथ एरियर(नाममात्र) के नाम पर भद्दा मजाक कर अधिसूचना वापिस लेकर अपनी खूब फ़जीहत करवाती है और अब लोकसभा चुनाव को देखते हुए महिलाओं को 1500 के नाम पर असमंजस की स्थिति पैदा कर मातृ शक्ति को धोखा देने का काम कर रहीं है।
उन्होंने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को प्रदेश की चारों सीटों पर विजय दिलाएगी। जिससे प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना निश्चित है।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *