रोहित कौशल
सुन्दरनगर,02 अप्रैल :
उपमंडल की ग्राम पंचायत ध्वाल के विनोद कुमार ने आईबीपीएस द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित होकर एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के पद पर चयनित होकर न केवल अपने माता-पिता बल्कि पंचायत और जिले का नाम भी रोशन किया है। उनके पिता धर्म दत्त एक निजी कंपनी में काम करते हैं और माता कौशल्या देवी गृहणी है तथा बहन डिंपल एमएससी B.Ed के बाद कमीशन के लिए तैयारी कर रही है।
इनकी प्रारंभिक शिक्षा सतलुज पब्लिक मॉडल स्कूल ध्वाल में हुई जिसके पूर्व प्रिंसिपल वीरेंद्र भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि विनोद कुमार बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे तथा हमेशा क्लास में अव्वल आते थे। वीरेंदर भारती ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारी पाठशाला के छात्र ने न केवल हमारी पाठशाला बल्कि अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया। उन्होंने विनोद कुमार और उनके माता-पिता को अपनी तरफ से बधाई दी हैं तथा विनोद के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।