219 करोड़ प्रधानमंत्री मोदी से लेकर आया हूं, यूहीं नहीं बन जाती सड़कें : राकेश जम्वाल
सेरी मंच पर डिबेट करने वाले पहले अपना आई क्यू लेवल करा ले चेक
पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर : राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस ने ट्रेलर देखा है, 4जून को जब पूरी फ़िल्म सामने आएगी तो कांग्रेस के छक्के छूट जायेंगे। मुख्यमंत्री सुक्खु के ब्यान “जयराम ठाकुर फ्लॉप डायरेक्टर” पर पलटवार करते हुए भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व सुन्दरनगर विधायक राकेश जमवाल ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खु यह भूल रहे हैं कि 43 विधायकों वाली कांग्रेस को राज्यसभा चुनावों में किस तरह मात खानी पड़ी और 43 से उल्टा 34 पर पहुँच गए। उस हार को वे पचा नहीं पा रहे और बौखलाहट में बेसिर, पैर की बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने कहा जो कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हुई है इसमें मुख्यमंत्री की हालत आज ऐसी हो गई है जैसी “खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे “और यह क्रम अभी रुकने वाला नहीं है। कांग्रेस को चुनावों से पहले ही पता चल गया है कि वे हारने वाले है इसलिए उनके नेता जनसभाओं में मतदाताओं को माता चिंतपूर्णी की कसम देते नजर आ रहे है जो कि चुनाव नियमों की अवहेलना है।
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा आज मंडी के प्रत्याशी विक्रमादित्य यह प्रचार कर रहे है कि सलापड़-तातापानी सड़क का दौरा करने मात्र से सड़क बन गई, परंतु मैं बता देना चाहता हूं कि इस सडक के लिए 219 करोड़ रुपये की राशि मैं प्रधानमंत्री मोदी से लेकर आया और सडक का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि आज वे किस मुँह से इस क्षेत्र में वोट मांगने आ रहे जबकि उनकी सरकार ने आते ही इस क्षेत्र के विकास को ग्रहण लगाने का कार्य किया है। जयराम ठाकुर सरकार में इस क्षेत्र को पीएचसी बंदली, पौड़ाकोठी, वेटनरी डिस्पेंसरी किन्दर, हेल्थ सब सेंटर जनोह, आईपीएच जेई सेक्शन चौकी मिला परंतु इस सरकार ने उन सब संस्थानों को डी नोटिफाई कर दिया।
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रत्याशी की माता जी व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मंडी से तीन बार सांसद रही है, मौजूदा समय में भी वही सांसद है, इसलिए वो अपना रिपोर्ट कार्ड भी साथ लेकर आए कि उन्होंने हमारे क्षेत्र के लिए किया क्या है। विक्रमादित्य को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें चर्चा में बने रहना पसंद है बाकि ज़मीनी हकीकत से उनका दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं। भाजपा प्रत्याशी को डिबेट पर बुलाने का जो स्टंट खेल रहे उनको सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं आप अपना आईक्यू भी चेक करवा ले कि आप में कितनी सूझबूझ है।
अपने फेसबुक पोस्ट पर नेताजी कहते हैं कि 8 फरवरी को सालापड़-तातापानी सड़क जोड़ने के निर्देश दिए और 30 जनवरी को विभाग ने वह कार्य पूरा भी कर दिया इसके लिए वो बधाई के पात्र है। राकेश जम्वाल ने कहा कि इसलिए मेरा उनको यही मशवरा है कि खुद को ज्यादा ज्ञानी साबित करने के चक्कर में अपनी फजीहत से बचें।