Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पुलिस की मोजुदगी में 8 माह के पोते सहित,विधवा महिला और परिवार से हुई मारपीट 

सुंदरनगर की बीणा पंचायत प्रधान और ग्रामीणों पर लगे दादागिरी के आरोप

पंचयात प्रधान कर्म चंद ने किया आरोपों को का खंडन, दर्ज कराया क्रोस मामला

पवन देवगन ठाकुर

सुंदरनगर, 03 मई : देर शाम सुंदरनगर के बीना पंचायत प्रधान कर्म चंद द्वारा कुछ ग्रामीणों को साथ लेकर बुजुर्ग विधवा महिला धमेश्वरी देवी (59), उनके 8 माह के पोते कृष्णु सहित, परिवार से बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस हमले में उनका बेटा विजय (30), बहु डिंपल शर्मा (19) भी घायल हुए है जिनका उपचार नागरिक चिकित्सालय सुंदरनगर में चल रहा है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना नम्बर की जेसीबी लेकर प्रधान और उनके अन्य सहयोगी  उनके घर के पीछे से जबरदस्ती उनकी मलकीयत से दूसरा रोड निकालने को पहुंच गए और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। जबकि मामला कोर्ट में विचारधान है और स्टे हुआ है। वही उन्होंने पहले भी घर के आगे से 9 फीट का रोड दिया हुआ है। परिजनों ने यह जानकारी देते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है जिसमे हमले में पंचायत प्रधान कर्म चंद, राकेश कुमार, गोमा देवी, मीरा देवी, चंपा देवी, पवन कुमार, कौशल्या देवी, कमला देवी, सपना देवी, प्रथी चंद, सुनीता देवी, हंसराज और अन्य लोग शामिल हैं और यह लोग पहले भी उन्हें लगातार धमकाते और डराते आ रहे हैं।

वहीं ग्राम पंचायत बीणा के प्रधान कर्म चंद ने बताया कि उनकी भूमि के साथ एक सरकारी गोहर (रास्ता) है जिसपर बरसात में स्लाइड हुआ था तथा प्रशासन ने पंचयात को मिट्टी हटाने के आदेश दिए थे।इसी के चलते उस जगह से मिट्टी हटाने का कार्य चल रहा था तभी उक्त परिवार के लोगों ने पथराव कर दिया तथा विरोध करने पर माजूद ग्रामीणों के साथ झगड़ा हो गया। स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस को बुलाना पड़ा। पंचयात प्रधान कर्म चंद ने कहा कि उनके ऊपर लगाए आरोप झूठे,बेबुनियाद व राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने ने पुलिस में क्रोस मामला दर्ज करवाया है तथा प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *