संवाददाता/रोहित कौशल।
सुंदरनगर में बेसहारा पशुओ से परेशान जनता को राहत दिलवाने के लिए मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व अधिवक्ता प्रकाश चन्द बंसल की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस बैठक में सुंदर नगर के समाजसेवी संगठनों के अलावा सयुंक्त व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर सभी ने मांग की कि बाजार,सड़को और हाइवे पर जो बेसहारा पशु है । उन्हें प्रशासन के सहयोग से हटाया जाए। सयुंक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश कौशल ने बताया कि भोजपुर बाजार में बैलो का इतना आतंक है कि ग्राहक और दुकानदार परेशान है। पिछले दिनों ये बैल कई दुकानों में घुसकर नुकसान पहुंचा चुके है। नगर परिषद और प्रशासन को समस्या बताई गई । मगर कोई समाधान नही हुआ है।आलम यह है कि बाजार इन बैलो की वजह से मंदी की चपेट में है।इस मौके पर सभी ने आम सहमति बनाई की जल्द ही प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया जाएगा। ताकि त्वरित कार्रवाई हो। प्रकाश बंसल ने बताया कि यह मसला केवल बेसहारा पशुओ का ही नही है।जबकि यह मसला मानवता का भी है। क्योंकि गाड़ियों की चपेट में आने से आए दिन ये बेसहारा पशु जख्मी हो रहे है। वही यही पशु आये दिन वाहन चालकों के अलावा राहगीर भी जख्मी होने के साथ दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है। उन्होने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस मुद्दे पर सभी समाजिक संगठन एक साथ आये है। उन्होंने कहा कि इन्ही संगठनों के जरिये प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए वार्तालाप किया जाएगा। इस मौके पर आश्रय फाउंडेशन के अलावा कई सामाजिक संगठनों ने भी अपने सुझाव रखे। इस मौके पर सुनील कुमार,नरेंद्र सिंह,राजेश कलसी,प्रवेश शर्मा,रोहित ,जेपी वर्मा ,हंसराज ,अमित भाटिया सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।