रोहित कौशल । सुन्दरनगर
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 29 अप्रैल 2024 को प्लस टू का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या का परिणाम 90% रहा ।
कला संकाय की वनिता ने 500 में से 467 अंक लेकर पाठशाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर 442 अंक लेकर साक्षी पुत्री संजीव कुमार ने प्राप्त किया ,वाणिज्य संख्या में अपूर्वा पुत्री रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें 448 अंक रहे, द्वितीय स्थान मेघा पुत्री दुर्गा दास ने 415 अंक लेकर प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में पुत्री दयाराम ने 500 में से 442 अंक लेकर प्रथम स्थान और नेतनया पुत्री जितेंद्र सिंह ने 426 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या चंपा ठाकुर जी ने सभी बच्चों को बधाई दी साथ ही में इन सभी बच्चों को सम्मानित किया । इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या पूनम पांडेय सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।