रोहित कौशल / संवाददाता
सुंदरनगर, 05 मई :
लोकसभा चुनाव 2024 के नजदीक आते ही मतदाता जागरूकता की गतिविधियां लगातार जोर पकड़ रही हैं। इसी के अंतर्गत 27 सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की स्वीप टीम द्वारा विभिन्न संस्थानों में जाकर के मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि स्वीप टीम द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलेली में विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर तैयार भाषण से जनमानस को जागरूक किया गया तथा नारा लेखन के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अध्यापक व छात्र-छात्राओं द्वारा रैली भी निकली गई । इसी कड़ी में राजकीय उच्च पाठशाला सोहर में भी स्वीप टीम द्वारा छात्र-छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता की अलख जगाई तथा विद्यार्थियों द्वारा नारा लेखन व रैली निकालकर जनमानस को जागरूक किया गया। इस स्वीप टीम में देवेंद्र कुमार, प्रवीण शर्मा, दिनेश शर्मा ,भीमा व नैना इत्यादि उपस्थित रहे।