स्कूल का ऑलओवर रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत
पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर, 07 मई : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुन्दरनगर उपमंडल के आर.के.एम. पब्लिक स्कूल कपाही के दसवीं कक्षा के सभी बच्चों ने परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन रहा है। प्रिंसिपल वीरेंदर भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम 100% रहा। पाठशाला के अधिकतर बच्चों ने 90% से अधिक अंक लेकर पाठशाला का नाम रोशन किया है। तनीषा ठाकुर ने 700 में से 665 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया वहीं तरुण ने 700 में से 664 लेकर द्वितीय स्थान, मुस्कान ने 700 में से 658 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा वरुण ने 653 अंक, कंगना ने 641, अंशिका आजाद ने 630, श्रुतिका ने 624 तथा अभिनव ने 619 अंक हासिल किए हैं। परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्य वीरेंद्र भारती ने स्कूल प्रबंधन और अपने सारे स्टाफ को बधाई दी तथा विशेष तौर पर अभिभावक वर्ग का भी धन्यवाद किया क्योंकि उन्होंने भी बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और उसी के परिणाम स्वरूप आज आर.के.एम. के बच्चों ने यह सफलता हासिल की है। वहीं स्कूल के फाउंडर कर्म सिंह ठाकुर व स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल रुक्मणि ठाकुर ने भी अभिभावकों व स्टाफ सहित बच्चों को अपनी ओर से बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं।