रोहित कौशल ,सुन्दरनगर, 08 मई : मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने नाचन के सेगली में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों का कार्यकाल अविस्मरणीय और अतुलनीय है। ऐसे में जब पूरे विश्व में क्षेत्रीय युद्ध हो रहे हैं। महंगाई ऐसे दौर में बढ़ती है लेकिन वैश्विक महामारी के बीच भी हमारे भारत ने नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था को गिरने नहीं दिया और आज हम ग्यारहवीं से पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा इससे पहले कितने ही घोटाले कांग्रेस के राज में हुए और देश आर्थिक रूप से कितना कमजोर हुआ। जैसे ही नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली तो भारत का स्वाभिमान लौटा। सदियों से रुके पड़े काम धरातल पर उतरे। कंगना बोली कि निश्चय ही मैं एक राष्ट्रवादी हूं। मैंने देशभक्ति की फिल्में की है। आज भाजपा ने मुझे टिकट देकर नया काम सौंपा है। अब मेरी प्राथमिकता आपकी सेवा ही होगी। उन्होंने मंडी संसदीय सीट से टिकट देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि जनता अपने आश्रीवाद से मंडी की सीट को जीताकर मोदी जी की झोली में अवश्य डालेगी। इस जनसभा में भाजपा के सभी विधायक एवं तमाम बड़े माजूद रहे।