पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,10 मई : अक्षत तृतया के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सुंदरनगर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा जवाहर पार्क के सामने कांग्रेस कार्यालय खोला गया। इस कार्यालय का शुभारंभ पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने रिब्बन काटकर किया। जानकारी देते हुए सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि अक्षत तृतीया के उपलक्ष्य में सुंदरनगर में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों की जानकारी व चुनाव सामग्री उपलब्ध होगी। उन्होंने कार्यालय में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध किया कि चुनावी कार्यक्रमों व चुनावों से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो पार्टी कार्यालय में उपस्थित कार्यालय अधिकारी पूर्व पार्षद तुलेंद्र बिट्टा, मनोनीत पार्षद रविशंकर और राम सिंह से संपर्क करें।
उन्होंने कार्यालय अधिकारीयों को भी निर्देश दिया कि समय रहते चुनाव सामग्री प्रत्येक बूथ व प्रत्येक पंचायत में भेज दें। उन्होंने कहा कि सभी का लक्ष्य एक ही होगा कि सुंदरनगर से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं। इस मौके पर सुंदरनगर विधानसभा के प्रभारी सरदार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा व ब्लॉक कार्यकारिणी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधुमती व समस्त कार्यकारिणी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश शर्मा, पंचायती राज के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।