पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर,11 मई : सुन्दरनगर फोरलेन पर अंडरपास की मांग जोकि लम्बे समय से चली आ रही थी, का कार्य पिछले कल से शुरू होने पर सुन्दरनगर मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर व जिला परिषद सदस्य कर्मचंद, विभिन्न पंचायतों से चुने हुए प्रतिनिधियों, प्रधान, उपप्रधानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व विधायक राकेश जमवाल का धन्यवाद किया है।
प्रताप ठाकुर ने कहा कि यह क्षेत्र की बहुत बड़ी समस्या थी जिससे पिछले लंबे समय से हमारे क्षेत्र की जनता जूझ रही थी। उन्होंने कहा कि हमारी लगभग आधा दर्जन सुंदरनगर की और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र और बिलासपुर क्षेत्र के लोगों को एक अंडरपास की आवश्यकता महसूस होती थी। इस लंबे समय से चल रही मांग को सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल को जनता के प्रतिनिधियों ने अवगत करवाया और उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से (6.5)करोड़ की लागत से अंडरपास का निर्माण कार्य को मंजूरी दिलवाई ।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और विधायक राकेश जम्वाल का इसके लिए धन्यवाद करते हैं। समाज और जनता को ये बहुत बड़ी सौगात है।