“4 जून के बाद केंद्र में मोदी फिर से पीएम की शपथ लेंगे और हिमाचल के मुख्यमंत्री बनेंगे जयराम ठाकुर” बोले इन्द्र सिंह गांधी
पवन देवगन ठाकुर
नेरचौक,14 मई : बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने आज अपने निवास स्थान कुम्मी में मां भगवती की पूजा अर्चना की। इस दौरान विधायक ने मां भगवती से मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के विजयी होने के लिए प्रार्थना की। सर्व विदित है कि बल्ह विधायक इन्द्र सिंह गांधी देवी देवताओं में अटूट आस्था रखते हैं। अपने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भी उन्होंने ऐसा ही विजय संकल्प लिया था और 2 बार कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्वमंत्री प्रकाश चौधरी को हराकर विधायक बने।
उन्होंने विजय संकल्प लेने के बाद कहा कि उनका विश्वास है कि कंगना रनौत 5 लाख मतों से विजय होगी और बल्ह विधानसभा से 36 हजार मतों की बढ़त हमारी जनता उन्हें देगी। विधायक इंद्र सिंह गांधी ने पूजा अर्चना के दौरान विजय संकल्प लेते हुए कहा कि कंगना की जीत तक मैं अपनी दाढ़ी नहीं बनाउंगा और न ही किसी प्रकार का तामसिक भोजन ग्रहण करुंगा। इन्द्र गांधी ने कहा कि कंगना जी के इस नामांकन में उमड़े भारी जन सैलाब को देखकर, उनकी एक ऐतिहासिक जीत होने वाली है और उनका विजय संकल्प भी पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि मेरे 32 दांत हैं और मेरा पीछे का इतिहास देखलो, जो मैं बोल देता हूँ वह अवश्य ही होकर रहता है। उन्होंने कहा कि कंगना जी के साथ साथ भाजपा हिमाचल की चारों सीटें जीतेगी तथा 4 जून के बाद हिमाचल में जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बनेगें और केंद्र में नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे।