पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,15 मई :
सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत बीणा से संबंध रखने वाली 30 वर्षीय कनिका शर्मा नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनकर सेना के अस्पताल सेंट्रल कमांड लखनऊ में अपनी सेवाएं देंगी। कनिका शर्मा पत्नी देशराज शर्मा नें हाल ही में नर्सिंग लेफ्टिनेंट कॉमन पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर सुंदरनगर क्षेत्र सहित परिवार का नाम रोशन किया है, वहीं अपने परिजनों व गुरुजनों का मानभी बढ़ाया है। कनिका शर्मा के पति देशराज शर्मा आईआईएम सिरमौर में बतौर कनिष्ठ अभियंता तैनात है और ससुर सागर दत्त शर्मा और सास मीना शर्मा शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप में सेवाएं देने उपरांत सेवानिवृत्त हो चुके है।
पति देशराज शर्मा और सास -ससुर के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से कनिका शर्मा ने कड़ी मेहनत करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना भाग्य आजमाया और कड़ी मेहनत व लगन के बाद अब सेना में बतौर लेफ्टीनेंट के रूप में चयन हुआ है। कनिका शर्मा के मायके सुंदरनगर के सिहराल बाड़ी में है और पिता पी एन शर्मा विद्युत विभाग से बतौर कनिष्ठ अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए है और माता ममता शर्मा गृहणी है।कनिका की 4 वर्षीय बेटी भी है।
बेटी की बड़ी उपलब्धि से ससुराल व मायके पक्ष में खुशी का मौहाल है। कनिका शर्मा ने दसवीं तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर हरिपुर सुंदरनगर और दस जमा दो तक की पढ़ाई महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर से पूर्ण करने उपरांत सिस्टर निवेदिता राजकीय नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी
शिमला से पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की।
कनिका ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने सास मीना शर्मा,ससुर सागर दत्त शर्मा,पति देशराज शर्मा,पिता पी एन शर्मा और माता ममता शर्मा को दिया है। कनिका की इस बड़ी उपलब्धि पर उसके सुसराल बिणा और मायके सिहारल सुंदरनगर में खुशी का मौहाल है।