Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

केंद्र सरकार के खिलाफ पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने बोला जुबानी हमला

जनता के दरबार में पूर्व की केंद्रीय कांग्रेस सरकार की गिनाई उपलब्धियां

पवन देवगन ठाकुर

सुन्दरनगर,20 मई : सोमवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की मलोह, भनवाड, बोबर में चुनावी नुक्कड़ सभाओं के दौरान सोहनलाल ठाकुर ने मंडी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्र में कांग्रेस सरकार ने मनरेगा जैसी स्कीम पूरे देश के लिए दी है जो ऐसे व्यक्तियों के लिए एक वरदान है जिनके पास अपने साधन नहीं है जिसके जरिए लोग अपने घर का खर्चा चला सकते हैं। कांग्रेस सरकार ने फूड सिक्योरिटी एक्ट दिया है जिसके तहत आज सस्ता राशन मिलता है। मोदी जी ने सरकार में आने से पहले कहा था कि हम हर वर्ष नौजवानों को दो करोड़ नौकरियां देंगे लेकिन भाजपा ने केवल झूठ कहा। अगर बेरोजगारों को नौकरियां दी होती तो आज बीस करोड लोगों को नौकरियां मिल गई होती। लेकिन तथ्य के आधार पर देखें तो केंद्र सरकार लाखों में भी नौकरियां नहीं दे पाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने सत्ता में आने से पहले दस गारंटियाँ देने की बात कही थी जिसमें पांच गारंटियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। जिसमें कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, महिलाओं को सम्मान राशि, नौजवानों को स्टार्टअप योजना, सरकारी स्कूलों में पहली क्लास से अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई, किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूध के न्यूनतम मूल्य का निर्धारण करना था। जिसे प्रदेश सरकार ने पंद्रह महीनों में शुरू कर दिया। उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में जब पूरा प्रदेश आपदा से जूझ रहा था तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व की सरकार ने केंद्र से कोई मदद न मिलने के बाद भी 4500 करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया और लोगों को राहत राशि मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूर्व में मकान टूटने पर एक लाख रूपये की राशि मिलती थी उसे हिमाचल सरकार ने राहत मैनुअल में संशोधन कर सात लाख पहुंचाया। केंद्र सरकार पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सत्ता में आने से पहले कहती थी कि हम भ्रष्टाचार खत्म करेंगे लेकिन सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार अब सामने आया है जो इलेक्ट्रॉल बॉन्ड का था जिसके जरिए बड़ी-बड़ी कंपनियों से भारतीय जनता पार्टी ने चंदा लिया और भ्रष्टाचार को पूरा संरक्षण दिया और उसका फायदा अपनी पार्टी को चलाने के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *