23 मई को कपाही में होगा विशाल दंगल का आयोजन
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर, 21 मई : हर वर्ष की तरह सुन्दरनगर उपमंडल के कपाही का दो दिवसीय मेला 22 व 23 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए देव बालाकामेश्वर देवता मेला कमेटी कपाही के प्रधान भूपेंद्र रावत ने बताया कि 22 मई शाम को कपाही में इलाके के आराध्य देव श्री बाला कामेश्वर जी पहुंचेंगे तथा मेले का आगाज होगा तथा 22 मई की रात को कपाही में जागरण का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय कलाकार अपने भजनों से देवता का गुणगान कर भक्तों को झुमाएंगे। भूपेंद्र रावत ने बताया कि इस बार मेले में दुकानें सजने के साथ झूले वालों को भी बुलाया गया है। वहीं 23 मई को देवता मेला कमेटी एवं स्थानीय जनता के सहयोग से कपाही में विशाल दंगल का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ अन्य बाहरी राज्यों के नामी पहलवान भी भाग लेंगे व अपनी उम्दा कुश्ती का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। कमेटी की ओर से प्रधान भूपेंद्र रावत, उप प्रधान बंसीलाल ठाकुर, सचिव दुर्गा सिंह राणा, कोषाध्यक्ष अनिल रावत, मुख्य सलाहकार धनवंत सिंह रावत, संयोजक टेक सिंह ठाकुर, जसवंत राणा, भीम सिंह, प्रताप राणा, संजय रावत, हुकम सिंह वनियाल इत्यादि गणमान्य लोगों ने समस्त जनता को कपाही मेले में आने का निमंत्रण देते हुए अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कपाही मेले एवं विशाल दंगल की शोभा बढ़ाएं।