पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर, 26 मई : मुरारी धार स्थित मुरारी देवी का परंपरागत तीन दिवसीय मेले में आईएएस अधिकारी एवं निर्देशक-प्रारक्षी मत्स्य विभाग बिलासपुर श्री विवेक चंदेल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत करते हुए अपने कर कमलो द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जय माँ मुरारी इंफ्राकॉन के एमडी जयसिंह ठाकुर भी विशेष रूप में उपस्थित थे। मुख्यतिथि विवेक चंदेल ने आयोजकों और क्षेत्रवासियों को मेले को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए माता मुरारी के चरणों मे वंदन किया गया। मेले के शुभारंभ अवसर पर मशहूर भजन गायक अभिषेक सोनी ने हजारों लोगों के समक्ष माता के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देते हुए समा बांधा। बता दें कि मेले में 27 मई को मनोज त्रिपाठी अध्यक्ष,भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगें। मेले के दौरान दंगल का मुख्य आकर्षण “हिमाचल कुमार” की माली रहेगी, जिसमें सिर्फ 19 वर्ष की आयु के पहलवान अपना दमखम दिखाऐंगे और बड़ी माली के लिए हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू कशमीर के नामी पहलवान दंगल प्रतिभा का प्रदर्शन कर जनता का मनोरंजन करेंगें। मेले का समापन 27 मई को शाम 7 बजे होगा।