“स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा किए गए कार्यों को एफडी बताकर कब तक वोट मांगते रहेंगे मां-बेटा” बोले बल्ह विधायक
पवन देवगन ठाकुर
नेरचौक, 23 मई : बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने एक बार फिर विक्रमादित्य सिंह व उनकी माता प्रतिभा सिंह पर तीखा जुबानी हमला बोला है। बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह से पूछा है की मां-बेटे कब तक स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नाम पर लोगों से वोट मांगते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब मंडी के विकास कार्यों को बंद करने एवं संस्थाओं को डीनोटिफाई करने वाली फाइलों पर फटाफट हस्ताक्षर करती बार उनके हाथ नहीं कापें तो अब वह किस मुंह से मंडी की जनता से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों मां बेटों ने मंडी के लिए अब तक क्या किया है पहले जनता को वह बताएं।
विधायक ने कहा कि आज कांग्रेस के लोग एवं मंडी प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह मंडी की बेटी कंगना को अपवित्र बताकर उनके मंदिरों पर जाने पर सवाल उठा रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने मंडी में आई आपदा में क्या किया, तो मैं सांसद प्रतिभा सिंह एवं मंत्री विक्रमादित्य सिंह से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने आपदा के समय मंडी के लिए क्या किया। विधायक ने कहा कि लोगों के कार्य करना एवं उनकी सहायता करना चुने हुए लोगों का काम होता है ना की दूसरे किसी अन्य व्यक्ति का तथा लोगों ने आप मां-बेटे को चुना था जबकि कंगना ने तो फिर भी सेवा के रूप में अपनी नेक कमाई से 5 लख रुपए की राशि आपकी सरकार को दान की थी। लेकिन आप चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने अपनी कमाई से लोगों की क्या सहायता की यह भी जनता को बताएं। बल्ह विधायक ने कहा कि कंगना मंडी की बेटी है और आप लोग इस बेटी पर तरह-तरह की अभद्र टिप्पणियां एवं लांछन लगाकर अपनी महिला विरोधी सोच का नीच प्रदर्शन कर रहे हैं जिस से अब जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी। इन्द्र सिंह गांधी ने कहा कि आपके परिवार को राजनीतिक करने का बहुत समय दिया है। अब जनता मंडी की बेटी को लगभग 5 लाख से अधिक वोटों से जीताकर दिल्ली भेजने वाली है तथा 4 जून को कांग्रेस का सुपड़ा साफ होने वाला है।