नेरचौक में बल्ह पुलिस द्वारा लोगों को मार्च पास कर दिया जागरूकता का संदेश
पवन देवगन ठाकुर
नेरचौक 28 मई : हिमाचल प्रदेश में मतदान एक जून को होने वाला है जिसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पूर्ण हो सके इसके लिए पुलिस भी पूरी मुस्तादी के साथ चुनाव प्रक्रिया में कार्य कर रही है। इसी कड़ी में बल्ह पुलिस द्वारा चुनाव के मध्य नजर बल्ह विधानसभा के नेरचौक शहर में मार्च पास किया गया तथा जनता को जागरूक किया गया।
इस मौके पर थाना प्रभारी बल्ह गौरवजीत सिंह (आईपीएस प्रोबेशनर) ने बताया कि आगामी होने वाले चुनाव के कार्य को शांतिपूर्ण तरीके से करवाना है और अगर कोई शरारती तत्व किसी भी तरह से चुनाव में गड़बड़ी करने के फिराक में होगा तो पुलिस के जवान उन पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। आईपीएस गौरवजीत सिंह ने कहा कि पुलिस के जवान लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार और बचनबद्ध हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखें व एक जून को लोकतंत्र के महापर्व पर अपना मतदान अवश्य करें।