Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

बग्गी सुंदरनगर नहर में युवती और व्यक्ति नहर में डूबे, दोनों लापता, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

दोपहर बाद बग्गी के नजदीक सुराहण्डी पुल के पास पेश आया हादसा

पवन देवगन ठाकुर

सुंदरनगर, 31 मई : बीबीएमबी बग्गी सुंदरनगर नहर में सुरांडी पुल के पास युवती और एक व्यक्ति के डूबने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद की यह घटना बताई जाती है जिसमें सुरांडी पुल के पास एक युवती नहर में गिर गई जिसे बचाने के लिए एक व्यक्ति ने भी छलांग लगा दी लेकिन युवती को बचाते हुए व्यक्ति भी पानी के तेज बहाव में बह गया और डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि दो नाबालिग लड़का (निवासी सकरोहा) व लड़की (निवासी दरबाथू) दोनों नहर के पैरापिट पर बैठ कर बातें कर रहे थे। इसी बीच लड़की और लड़के के बीच कुछ अप्रत्याशित बातचीत हुई। जिससे लड़के ने घबराकर अपने माता पिता व लड़की के घरवालों को फ़ोन कर दिया। जैसे ही लड़के के परिजन मोके पर पहुंचे तो लड़की ने घबराकर नहर में छलांग लगा दी। यह देख लड़का भी उसे बचाने नहर में कूद गया। इसी बीच वहां पर पहुंचे लड़के के पिता ने भी दोनों को डूबता देख उनको बचाने के लिए नहर में कूद गया। इसी बीच लड़के को तो बचा लिया गया लेकिन उक्त लड़की को नहीं बचा पाया और खुद भी लड़की के साथ गहरे पानी मे लापता हो गया। पूरी घटना के असली कारणों का पता तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा। वहीं इस बात की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। मामले के संबंध में पुलिस अधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी जानकारी प्रदान नहीं कर रही है। लेकिन पुलिस का कहना यही है कि सूचना के मुताबिक युवती और व्यक्ति नहर में डूब गए हैं तथा लापता हैं जिस पर पुलिस हर पहलू पर पूछताछ कर जांच कर रही है।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस को नहर में युवती और व्यक्ति के डूबने की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस रवाना हो गई है तथा पुलिस ने टीम बुलाकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है तथा हर पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है।

फोटो कैप्शन युवती और व्यक्ति के नहर में डूबने वाले स्थान पर पुलिस व स्थानीय लोग चित्र में

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *